स्कोडा ने पिछले महीने ही अपनी धमाकेदार SUV स्कोडा कायलॉक (Skoda Kylaq) को अनवील किया। इसके बाद काफी समय से ग्राहकों को इसकी बुकिंग का इंतजार था। लेकिन अब फाइनली कंपनी ने स्कोडा कायलॉक (Skoda Kylaq) की बुकिंग शुरू कर दी है। आज यानी की 2 दिसंबर से स्कोडा कायलॉक की बुकिंग शुरू हुई है। अगर आप चाहे तो 2024 की शानदार कार की बुकिंग करवा सकते है। बुकिंग के बाद बहुत ही जल्दी कंपनी इस कार की डिलीवरी शुरू करने वाली है। आइये इस कार के बारे में थोडा डिटेल्स में जान लेते है।
स्कोडा कायलॉक की कीमत
अगर आप बजट में कोई SUV लेना चाहते है तो स्कोडा कायलॉक आपके लिए परफेक्ट बन सकती है। कंपनी ने इस कार को काफी किफायती दाम के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। अगर बात की जाए स्कोडा कायलॉक की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में इस SUV की एक्स शो-रूम प्राइस 7.89 लाख रूपये के करीब रहने वाली है। इतने कम प्राइस में स्कोडा जैसी ब्रांड की कार मिलना अच्छा माना जा सकता है।
स्कोडा कायलॉक में मिलने वाले फीचर्स
स्कोडा कायलॉक में मिलने वाले फीचर्स काफी टॉप और आधुनिक होने वाले है। इस कार में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग जैसे शानदार और हाईक्लास फीचर्स मिल जाएगे। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होगे जो आपको इस कार का मुरीद बना सकते है।
स्कोडा कायलॉक इंजन पॉवरट्रेन
स्कोडा कायलॉक में आपको काफी शानदार और हाई पॉवर इंजन मिल जाता है। कंपनी ने इसमें 1.0 लिटर का TSI पेट्रोल इंजन प्रदान किया है। जो 114 bhp पॉवर और 178 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कोडा के शो-रूम में विजिट करे और अपनी बुकिंग करवाए।