रेडमी का REDMI 13 5G फोन कंपनी का पॉपुलर स्मार्टफोन माना जाता है। इस फोन की कीमत मात्र 12,278 रूपये है। यह आपके लिए बजट फ्रेंडली फोन माना जा सकता है। रेडमी इस फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज ऑफर करती है। अगर किसी के पास 12,278 रूपये एक साथ खर्चा करने के लिए नही है तो ऐसे में आसान किस्तों पर भी REDMI 13 5G फोन खरीद सकते है। आइये इस फोन पर मिल रहे EMI ऑप्शन, ऑफर और फीचर्स के बारे में जान लेते है।
REDMI 13 5G ऑफर, EMI ऑप्शन और प्राइस
REDMI 13 5G फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 17,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते मात्र 12,278 रूपये में सेल हो रहा है। अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेते है तो यह कीमत और कम हो जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% की और छुट मिल जाती है। लेकिन आप सिर्फ 432 रूपये की मंथली EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते है।
REDMI 13 5G फीचर्स
REDMI 13 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 6.79 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। यह फोन Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 AE (4 nm) Processor पर चलने वाला होगा। इस बजट फ्रेंडली फोन में इतना शानदार प्रोसेसर मिलना अच्छा माना जा सकता है। इसमें मिलने वाला प्रोसेसर लेटेस्ट और फोन को हाई स्पीड चलाने में मदद करता है।
REDMI 13 5G फोन कैमरा और बैटरी
REDMI 13 5G फोन में मिलने वाला कैमरा हाई क्वालिटी है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरा भी 8 एमपी का होगा। इसमें मिलने वाली बैटरी 5030 mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप REDMI 13 5G फोन खरीदने का मुड बना चुके है तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करे और ऑफर का लाभ ले।