जब देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का नाम आता है सबसे पहले MG कॉमेट EV या फिर टाटा टियागो EV का नाम लिया जाता है। लेकिन इन दोनों कार की कीमत भी 7 से 8 लाख रूपये के करीब है। लेकिन कैसा रहेगा जब आपको इलेक्ट्रिक कार 4 लाख रूपये में मिल जाए। भारत देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट EV या फिर टाटा टियागो EV नही बल्कि PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार है। PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार की कीमत मात्र 4 लाख रूपये है।
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार है टू सीटर
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार सिर्फ टू सीटर है यानी की इस कार में दो लोग ही बैठ सकते है। इस कार की लंबाई मात्र 2915 mm के करीब है। लेकिन दो लोग अच्छे से लोंग ड्राइव का मजा ले सकते है। आप सिर्फ 2000 रूपये का टोकन भर के PMV EaS-E कार की बुकिंग करवा सकते है। कंपनी पिछले तीन साल से इस कार की बुकिंग कर रही है। लेकिन अब तक भारत में लॉन्च नही हुई है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ PMV EaS-E कार भारत में 2025 की साल में कभी भी लॉन्च हो सकती है।
PMV EaS-E रेंज
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार की रेंज के बारे में बात की जाए तो कंपनी का दावा है की यह कार एक सिंगल फुल चार्ज में 160 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। जो एक काफी अच्छी रेंज मानी जा सकती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में पावरफुल बैटरी और मोटर प्रदान करेगी जो सालोसाल चलने वाली होगी।
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार फीचर्स
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एडजेस्ट होने वाली सीट मिल जाती है। सेफ्टी के मामले में कंपनी ने काफी अच्छा ध्यान दिया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाईट, ट्यूबलैस टायर, रिमोटली कंट्रोल AC, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल के साथ रिजर्नेटिव ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स मिल जाएगे। अब इस कार के लॉन्च होने का इतंजार है जो शायद अगले साल लॉन्च हो सकती है।