CMF by Nothing Phone 1 भारत में खूब प्रचलित हो गया है। इसके लुक की वजह से लोगो ने इस फोन को प्यार दिया। अगर आपने अभी तक CMF by Nothing Phone 1 नही खरीदा है और आने वाले दिनों में खरीदना का प्लान कर रहे है तो इंतजार मत कीजिए। दरअसल इन दिनों फ्लिपकार्ट पर एंड ऑफ़ सीजन सेल चल रहा है। इस वजह से आपको CMF by Nothing Phone 1 फोन पुरे 7,000 रूपये की डिस्काउंट के साथ मिल जायेगा। आइये इस ऑफर का लाभ आपको कैसे मिलेगा जान लेते है।
CMF by Nothing Phone 1 ऑफर प्राइस
दरअसल CMF by Nothing Phone 1 की रियल प्राइस 19,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते यह फोन मात्र 14,999 रूपये में सेल हो रहा है। यानी की सीधे आपको 5,000 का डिस्काउंट ऐसे ही मिल जायेगा। लेकिन आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो इस फोन पर आपको 2000 रूपये का अतरिक्त डिस्काउंट मिल जायेगा। कुल मिलाकर आपको CMF by Nothing Phone 1 पर 7,000 की छुट मिल जाएगी। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप 13 दिसंबर के पहले पहले CMF by Nothing Phone 1 खरीद सकते है।
CMF by Nothing Phone 1 फीचर्स
CMF by Nothing Phone 1 फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह फोन dimensity 7300 5G प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 50 एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी का एक और कैमरा मिल जायेगा। जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ होगा। इस फोन में 6 जीबी की रैम होगी और 128 जीबी का स्टोरेज होगा लेकिन आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा पाएगे। कंपनी ने CMF by Nothing Phone 1 में पावरफुल 5000 mAh की बैटरी ऑफर करती है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस ऑफर का लाभ ले आपकी काफी अच्छी बचत हो जाएगी।