चीन ऑटोमोबाइल सेक्टर की बेस्ट्यून ब्रांड कंपनी ने इन दिनों शाओमा कार को लॉन्च किया है। यह कार इन दिनों काफी तारीफ़ बटोर रही है। इसके पीछे की वजह यह है की कंपनी सिर्फ 30,000 से 50,000 युआन (करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रूपये) चीनी मार्केट में सेल कर रही है। इसके अलावा शाओमा कार फुल चार्ज में 1200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह एक छोटा मोडल कार है जो इलेक्ट्रिक पर चलती है। इस छोटी सी कार को लोग खूब पसंद कर रहे है। ग्लोबल मार्केट में अब लोगो को इस कार का इतंजार है। भारतीय मार्केट में भी शाओमा का इंतजार है। आइये इस मिनी कार में मिल रहे फीचर्स के बारे में जान लेते है।
बेस्ट्यून ब्रांड शाओमा में मिलने वाले फीचर्स
बेस्ट्यून ब्रांड शाओमा का कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। लेकिन कंपनी फिलहाल हार्डटॉप वेरिएंट का जमकर सेल कर रही है। इस वेरिएंट को लोग खूब पसंद कर रहे है। इस कार में कंपनी ने 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटमेंट सिस्टम दिया है। इस कार में एयरोडयानामिक व्हील का यूज किया गया है। इस तरीके के व्हील की वजह से यह कार काफी ज्यादा रेंज देती है। बेस्ट्यून ब्रांड शाओमा काफी तगड़ा रेंज देती है। कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज में शाओमा 1200 km तक चल सकती है।
बेस्ट्यून ब्रांड शाओमा सेफ्टी फीचर्स और बैटरी
इस कार में लिथियम आयरन फोस्फेट बैटरी दी गई है। जो आधुनिक टेक्नोलोजी पर काम करती है। अगर बात की जाए सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें छोटी कार में ड्राईवर साइड एयरबैग्स दिया गया है। इस कार में कंपनी ने 3 डूर दिए है। इसका व्हीलबेस 1,953 mm, ऊंचाई 1630 mm, चौड़ाई 1510 mm और लंबाई 3000 mm की है। कंपनी का दावा है की यह कार 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद 1200 किलोमीटर की तगड़ी रेंज प्रदान करती है। यह कार फिलहाल चीन में उपलब्ध है लेकिन अब भारतीय लोगो को इस छोटी सी सस्ती कार का भारत में इतंजार है।