इन दिनों भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब चल रहे है। क्योंकि इसे सिर्फ चार्ज करके चलाना होता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 100 से 150 किलोमीटर तक चल जाते है। इस वजह से काफी अच्छी बचत हो जाती है। वैसे तो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के बाद ज्यादा कोई मगजमारी नही है। सिर्फ चार्ज करो और मन हो उतना चलाओ। लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या बैटरी की मानी जाती है। एक बार बैटरी खराब हो जाए तो आपको बैटरी बदलवाने के लिए भारी भरकम खर्चा करना पड़ सकता है। आइये मार्केट में चल रही कुछ पॉपुलर ईवी की बैटरी में लगने वाला खर्चा जान लेते है।
Ather 450X and Rizta Battery Price
Ather 450X में लगनी वाली 2.9 kwh पॉवर वाली बैटरी की कीमत 65 से 70 हजार के करीब है। जबकि 3.7 kwh पॉवर वाली बैटरी की कीमत 80 हजार रूपये के करीब है। ऐथर के Rizta ईवी में लगने वाली बैटरी की कीमत 65,000 से 80,000 रूपये के करीब है।
Vida Battery Price
Vida ईवी में आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाते है। इसके Vida V1 Pro में लगने वाली बैटरी की कीमत 85,000 रूपये जबकि Vida V1 plus में लगने वाली बैटरी की कीमत 75,000 रूपये के करीब है।
TVS iQube Battery price
टीवीएस की iQube काफी पॉपुलर ईवी मानी जाती है। इसमें बेस मोडल में लगने वाली बैटरी की कीमत 60 से 70 हजार के करीब है। जबकि टॉप मोडल में लगने वाली बैटरी की कीमत 90,000 रूपये के करीब होगी।
Bajaj Chetak Battery Price
बजाज कंपनी का Chetak ईवी भी काफी शानदार ईवी माना जाता है। इसमें अगर आप 3.2 kwh की बैटरी लगाते है तो 80,000 रूपये के करीब मिल जाएगी। जबकि 2.8 kwh पॉवर वाली बैटरी की कीमत 60,000 रूपये के करीब है।