सबसे सस्ते ब्रांडेड हेडफोन, फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी का लें मजा

एक अच्छे स्मार्टफोन के साथ साथ एक अच्छा हाई क्वालिटी साउंड देने वाला हेडफोन भी होना जरुरी है। जिसमे अगर हम गाने सुने और मूवी देखे तो कुछ अलग ही आनंद मिले। अगर आप एक अच्छा ब्रांडेड हेडफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है और आपको समझ में नही आ रहा है की कौनसा खरीदा जाए। तो आज हम आपकी यह दुविधा दूर करने वाले है। आइये कुछ टॉप फीचर्स से भरपूर और किफायती दाम वाले हेडफोन के बारे में जान लेते है।

Noise 3 Wireless On-Ear Headphones

अगर आप एक अच्छे प्ले टाइम वाला हेडफोन खरीदना चाहते है तो Noise 3 Wireless On-Ear Headphones आपके लिए बेस्ट हो सकता है। फुल चार्ज करने के बाद यह हेडफोन 70 घंटे का प्ले टाइम देता है। यह काफी शानदार साउंड देने वाला हेडफोन है। इस हेडफोन की ख़ास बात यह भी है की वाटरप्रूफ है। पानी में भी यह हेडफोन चलता रहेगा। अमेजन से यह हेडफोन 64% की डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

boAt Rockerz 450 Bluetooth On Ear Headphones with Mic

बोट कंपनी के हेडफोन इन दिनों काफी पॉपुलर है। अगर आप चाहे तो boAt Rockerz 450 Bluetooth On Ear Headphones with Mic हेडफोन खरीद सकते है। इसमें आपको HD क्वालिटी के साथ ऑडियो मिल जाता है। इसमें क्रिस्टल क्लियर गाने सुने जा सकता है। बोट के यह हेडफोन 15 घंटे का प्ले टाइम देते है। आपको तीन अलग-अलग कलर में यह हेडफोन मिल जाएगे। अमेजन पर से 62% की भारी डिस्काउंट के साथ आप इस हेडफोन को खरीद सकते है।

Sony WH-CH520, Wireless On-Ear Bluetooth Headphones

सोनी कंपनी के हेडफोन को कोई भी टक्कर नही दे सकता है। अगर आपको सोनी कंपनी का हेडफोन चाहिए तो Sony WH-CH520, Wireless On-Ear Bluetooth Headphones खरीद सकते है। इसमें आपको 50 घंटे का लंबा प्ले टाइम मिल जाता है। इसके अलावा वोईस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। आप इस हेडफोन को अमेजन पर से 29% के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। यह हेडफोन आपको फास्ट पेयरिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा।

इसके अलावा भी काफी सारे हेडफोन इन दिनों अमेजन पर डिस्काउंट प्राइस के साथ सेल हो रहे है। आप अमेजन विजिट करके हेडफोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में जान सकते है।