oppo ने पिछले कुछ दिनों पहले अपना मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बाद अभी oppo ने अपना न्यू टैबलेट लॉन्च किया है। जो बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। oppo का यह टैबलेट Oppo Pad 3 रहने वाली है। कंपनी ने इस टैबलेट में 12 जीबी की तगड़ी रैम प्रदान की है। इसके अलावा 9510 mAh की पावरफुल बैटरी भी होगी। ऐसा माना जाता है की Oppo Pad 3 एक गेमिंग टैबलेट भी हो सकता है। इसको खरीदने के बाद एक अच्छा यूजर्स अनुभव मिल सकता है। आइये Oppo Pad 3 में मिलने वाले कुछ फीचर्स और किफायती कीमत के बारे में जान लेते है।
Oppo Pad 3 में मिलने वाले फीचर्स
कंपनी ने Oppo Pad 3 को बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। ग्राहकों को खुश करने के लिए कंपनी ने 2.8K वाली 11.61 इंच की बड़ी डिस्प्ले प्रदान की है। यह डिस्प्ले 2800X2000 पिक्सल रीजोलुशन और 144 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। इसके अलावा 12 जीबी की तगड़ी रैम और 512 जीबी का बड़ा स्टोरेज होगा। कंपनी ने प्रोसेसर के तौर पर इस टैबलेट में Arm Mali-G615 MC6 GPU के साथ डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट प्रोसेसर प्रदान किया है। यह टैबलेट स्टार ट्रैक ब्राइट सिल्वर, सनसेट पर्पल और नाइट ब्लू तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Oppo Pad 3 कैमरा और बैटरी
Oppo Pad 3 में पावरफुल बैटरी होगी कंपनी ने 9510 mAh की 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी प्रदान की है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी कैमरा भी 8 एमपी का होगा।
Oppo Pad 3 कीमत
Oppo Pad 3 फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। 29 नवंबर से इसको चीन में सेल के लिए रखा जायेगा। इसकी कीमत 2099 युआन (24,400 रूपये) के करीब है। उम्मीद है की Oppo Pad 3 बहुत ही जल्दी भारत में भी लॉन्च किया जायेगा।