मार्केट में आ रहे नकली iPhone, ऐसे पहचाने आपका असली है या नकली

आईफोन के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। इसकी प्रीमियम क्वालिटी, ब्रांड वैल्यू और दमदार फीचर्स इसे सबसे खास बनाते हैं। लेकिन यही लोकप्रियता अब कुछ लोगों के लिए कमाई का साधन बन चुकी है। बाजार में नकली iPhone की भरमार हो गई है और अनजान ग्राहक धोखे का शिकार बन रहे हैं। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि आपका iPhone असली है या नकली। तो आइये इस बारे में डिटेल्स में जानते है।

आपका आईफोन नकली है या असली जाने पहचान करने का तरीका

IMEI नंबर करे चेक

हर असली iPhone में एक यूनिक IMEI नंबर होता है। अपने फोन का IMEI नंबर जानने के लिए *#06# डायल करें। इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करें। अगर नंबर मैच नहीं होता है तो आपका फोन नकली हो सकता है।

बॉक्स और बिल की करे जांच

iPhone के ओरिजिनल बॉक्स पर Apple का लोगो और सीरियल नंबर साफ साफ लिखा होता है। नकली फोन के बॉक्स पर यह जानकारी या तो अधूरी होती है या बिल्कुल गलत दी गई होती है। साथ ही खरीदारी के समय असली बिल जरूर लेना चाहिए।

बिल्ड क्वालिटी पर दे ध्यान

असली iPhone की बॉडी प्रीमियम होती है जबकि नकली फोन फिनिशिंग किया हुआ होता है। बटन, चार्जिंग पोर्ट और कैमरा लेंस की क्वालिटी देखकर भी आप फर्क को समझ सकते हैं।

आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम करे चेक

Apple iPhone में केवल iOS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। अगर आपका फोन एंड्रॉइड जैसा दिख रहा है या उसमें कुछ अलग तरीके के ऐप्स हैं तो यह नकली हो आईफोन सकता है।

कीमत से रहे सावधान 

iPhone की कीमत हमेशा ब्रांड की वेबसाइट या आधिकारिक रिटेलर्स पर चेक करें। अगर कोई आपको बहुत ही सस्ते प्राइस में iPhone ऑफर कर रहा है तो यह नकली हो सकता है।