₹15 हजार से कम में पहली बार कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला 5G फोन, खरीद ले

आज के समय में फ़्लैट डिस्प्ले की जगह लोग कर्व डिस्प्ले वाला फोन ज्यादा पसंद करते है। क्योंकि कर्व डिस्प्ले वाले फोन का लुक काफी अच्छा होता है। लेकिन कर्व डिस्प्ले वाले फोन की कीमत भी थोड़ी हाई होती है। अगर कर्व डिस्प्ले वाला फोन खरीदने जाए तो 25 से 30 हजार रूपये करीब मिलता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है। जो आपको 15,000 रूपये से कम में मिल जायेगा। आइये कर्व डिस्प्ले वाले बजट फ्रेंडली फोन के बारे में जान लेते है।

Lava Blaze Curve 5G

आज हम जिस फोन के बारे में बात करने वाले है वह लावा का Lava Blaze Curve 5G फोन है। यह फोन आपको 15,000 रूपये से भी कम प्राइस में मिल जायेगा। Lava Blaze Curve 5G फोन की अमेजन पर कीमत 14,999 रूपये है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर Lava Blaze Curve 5G पर 1000 रूपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। डिस्काउंट के बाद आपको यह फोन 13,999 रूपये में मिल जायेगा। इस फोन पर 13,800 रूपये तक की एक्सचेंज ऑफर भी चल रही है। आप पुराने फोन को देकर नया फोन ले सकते है। इसमें भी आपको काफी अच्छा बेनेफिट्स मिल जायेगा।

Lava Blaze Curve 5G फीचर्स

Lava Blaze Curve 5G फोन में 6.67 इंच की कर्व डिस्प्ले दी गई है। यह AMOLD डिस्प्ले होगी। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली है। कंपनी ने Lava Blaze Curve 5G फोन में मिडियाटेक dimensity 7050 6nm प्रोसेसर दिया है। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। Lava Blaze Curve 5G  फोन में ग्राहकों को 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है। जो फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ मिलेगी। तो ऑफर का लाभ लेने के लिए आज ही अमेजन से Lava Blaze Curve 5G फोन  ख़रीदे।