फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज शुरू, सैमसंग के इस फोन पर पुरे 9,200 रूपये की कडक छुट

आज से फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज शुरू हो चूका है। जो 5 दिसंबर तक चलने वाला है। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज में काफी सारी कंपनी के मोबाइल पर 20 से 50% की छुट मिल रही है। लेकिन हमे सबसे अच्छी डील सैमसंग के SAMSUNG Galaxy M35 5G फोन लगी है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी पुरे 37% की छुट दे रही है। यानी की इस फोन की खरीदी पर आपको पुरे 9200 रूपये का डिस्काउंट मिल सकता है। आइये SAMSUNG Galaxy M35 5G फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

SAMSUNG Galaxy M35 5G ऑफर प्राइस

दरअसल SAMSUNG Galaxy M35 5G फोन की रियल प्राइस 24,499 रूपये थी। लेकिन अब ऑफर के चलते यह फोन मात्र 15,299 रूपये में मिल जायेगा। यानी की आपको पुरे 9200 रूपये की छुट मिल जाएगी। कुछ बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस फोन को और ज्यादा सस्ते में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% की छुट और मिल जाती है। आप मंथली 538 रूपये की EMI पर इस फोन के मालिक बन सकते है।

SAMSUNG Galaxy M35 5G फीचर्स

SAMSUNG Galaxy M35 5G फोन में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। इसमें कंपनी ने 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। इस फोन में हाई क्वालिटी 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है। अगर बात की जाए बैटरी की तो बैटरी 6000 mAh की होगी। इस फोन को चार्ज होने में मात्र 45 मिनट लगते है। फुल चार्ज होने के बाद फोन 16 से 18 घंटे तक चलेगा। तो ऑफर का लाभ लेने के लिए आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करे और तगड़ी छुट पाए।