गीजर या इमर्शन रॉड, कौन है ज्यादा किफायती, खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बातें

सर्दी का मौसम शुरू हो चूका है। ऐसे में गर्म पानी करने के लिए काफी लोग गीजर का यूज करते है तो काफी लोग इमर्शन रॉड का यूज करते है। पानी गर्म करने के लिए यह दोनों ही प्रोडक्ट पॉपुलर माने जाते है। लेकिन दोनों की कीमत में काफी अंतर देखने को मिलता है। इमर्शन रॉड सुरक्षा के मामले में सही नही माना जाता है। जबकि गीजर सुरक्षित है और लंबे समय तक चलता है। आप लोगो के लिए इमर्शन रॉड या गीजर दोनों में से क्या सही है आइये जान लेते है।

इमर्शन रॉड

इमर्शन रॉड को पानी गर्म के करने के लिए एक यूजफुल प्रोडक्ट माना जा सकता है। इसकी कीमत 300 से 1500 रूपये के करीब है। इमर्शन रॉड को आप कही पर भी अपने साथ लेकर जा सकते है। इसमें 1.5 से 2.0 kwh ऊर्जा खपत होती है। इसके यूज से प्रति घंटे 1.5 यूनिट बिजली खर्च होती है। इमर्शन रॉड से 10 से 15 मिनट के कम समय में पानी गर्म हो जाता है। छोटे परिवार के लिए इमर्शन रॉड बेस्ट माना जा सकता है। लेकिन यह सुरक्षा के मामले खरा नही उतरता है। इसका यूज करना काफी खतरनाक है। आप सावधानी पूर्वक इमर्शन रॉड का यूज करते है तो सही बात है वर्ना इससे आपको करंट लगने का चांस भी बनता है।

गीजर

अगर बात की जाए गीजर की तो यह काफी सुरक्षित है। इमर्शन रॉड के मुकाबले गीजर सुरक्षा के मामले में तगड़ा साबित होता है। इसको घर में लगाने के बाद स्विच दबाते ही तुरंत पानी गर्म हो जाता है। सिर्फ 5 मिनट के भीतर पानी गर्म हो जाता है। बड़े परिवार के लिए गीजर काफी अच्छा माना जाता है। सबसे बड़ी बात यह है की इमर्शन रॉड के मुकाबले यह काफी सेफ है। इसकी कीमत की बात की जाए तो सामान्य रूप से 3000 से 4000 रूपये में गीजर मिल जाता है। इससे ज्यादा इलेक्ट्रिक की भी खपत नही होती है।

कौनसा खरीदे

अगर आपका बजट कम है तो इमर्शन रॉड खरीद सकते है। लेकिन यह सेफ नही है इसलिए खरीदने के बाद आपको ज्यादा सावधानी रखनी होगी। लेकिन आपको बजट की चिंता नही है तो घर में गीजर ही लगाना सही रहेगा। गीजर पूर्णरूप से सेफ है। बिजली खपत कम करने के लिए इमर्शन रॉड खरीदा जा सकता है। जबकि गीजर में थोड़ी बिजली खपत ज्यादा होती है। आप अपनी सुविधा और फायदा नुकसान देखते हुए इन दोनों में से किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते है।