आज से अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चूका है। इस सेल में स्मार्टफोन पर 40% की छुट दी जा रही है। लेकिन हमे सबसे बेस्ट डील HONOR 200 5G पर लगी है। इन दिनों इस फोन पर तगड़ा ऑफर चल रहा है। ऑफर के चलते HONOR 200 5G काफी सस्ते में सेल हो रहा है। अगर आप किफायती दाम में 5G फोन खरीदना चाहते है। तो HONOR 200 5G आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आइये HONOR 200 5G फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।
HONOR 200 5G ऑफर प्राइस
अगर आप HONOR 200 5G फोन पर ऑफर का लाभ चाहते है तो आपको अमेजन पर से इस फोन को खरीदना होगा। इस फोन की रियल प्राइस 39,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते यह फोन अपने रियल प्राइस से 13,000 सस्ते में सेल हो रहा है। इन दिनों HONOR 200 5G फोन सिर्फ 26,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेते है तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल जायेगा। इस फोन पर 22,750 रूपये तक एक्सचेंज ऑफर भी चल रही है।
HONOR 200 5G फीचर्स
HONOR 200 5G फोन में आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी का तगड़ा स्टोरेज मिल जायेगा। इसमें आपको 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले कर्व डिस्प्ले है इस वजह से फोन का लुक काफी शानदार रहने वाला है।
HONOR 200 5G कैमरा
HONOR 200 5G फोन में बैक साइड तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि अन्य दो कैमरा 50 एमपी और 12 एमपी के होने वाले है। वीडियो कॉल करने के लिए और सेल्फी खीचने के लिए भी 50 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। HONOR 200 5G में कंपनी ने 5000 mAh की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी प्रदान की है। HONOR 200 5G पर मिल रही ऑफर आपके लिए बेस्ट हो सकती है।