कैसे जानें आपके स्मार्टफोन में वायरस है या नहीं, जानें आसान तरीका

आज के समय में स्मार्टफोन हमारे लिए एक जरूरी साधन बन चूका है। बिना स्मार्टफोन के एक पल भी नही चलता है। जितना टेक्नोलोजी का विकास हुआ है उतना ही अधिक सायबर खतरा भी बढ़ चूका है। हमारे फोन में वायरस होने से हमारी निजी जानकारी किसी को भी मिल सकती है। आज के समय में डिवाइस में वायरस का आना एक आम बात बन चुकी है। लेकिन यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना है की फोन में वायरस हमारे लिए खतरनाक होता है। फोन में वायरस है या नही यह जानने के कुछ आसान टिप्स है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।

स्मार्टफोन का स्लो चलना

अगर आप स्मार्टफोन अच्छे से चलते चलते अचानक से स्लो चलने लगता है। या हैंग हो रहा है तो ऐसे में माना जा सकता है की स्मार्टफोन में वायरस है।

अचानक से पॉप अप विज्ञापन आना

अगर आपके फोन पर अनचाहे नोटिफिकेशन आ रहे है और पॉपअप विज्ञापन मिल रही है। तो यह भी एक वायरस की चेतावनी मानी जा सकती है।

डाटा अधिक खपत होना

अगर आपका नेट डाटा पहले के मुकाबले जल्दी खत्म हो रहा है तो यह भी फोन में वायरस होने का संकेत माना जा सकता है।

बैटरी चार्ज जल्दी खत्म होना

फोन की बैटरी जल्दी उतर रही है जल्दी चार्ज खत्म हो रहा है तो यह भी फोन में वायरस होने का संकेत माना जा सकता है।

वायरस हटाने के और वायरस से बचने के उपाय

अगर आपको आपके फोन में ऐसा कुछ लग रहा है तो सबसे पहले तुरंत कैश और डाटा क्लियर कर ले। इसके बाद फैक्ट्री रिसेट करे। इतना करते ही 50% फोन क्लियर हो जायेगा। इसके बाद आपके फोन में जो काम की एप्स नही है वह हटा दे। आपके फोन में सिर्फ ट्रस्टफुल एप्स ही रखे। अगर आपने प्ले स्टोर के अलावा कीसी और प्लेट फॉर्म से एप्स डाउनलोड की है तो ऐसी एप्स जल्दी ही हटा दे। इसके अलावा किसी भरोसेमंद एंटी वायरस एप्स का यूज करे।