7.93-इंच डिस्प्ले और अनोखे फीचर्स के साथ Huawei का फोल्डेबल फोन लौन्च

ग्लोबल मार्केट में फोल्डेबल फोन की सफलता को देखते हुए अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने भी अपना फोल्डेबल फोन चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जो Huawei Mate X6 फोल्डेबल फोन होने वाला है। चीन में लॉन्च होने के बाद उम्मीद है की भारत में भी कंपनी इस फोन को लॉन्च कर सकती है। Huawei Mate X6 फोन को कंपनी ने पांच कलर के साथ लॉन्च किया है। इस फोल्डेबल फोन की ख़ास बात यह है की कंपनी ट्रिपल नेटवर्क सैटेलाईट सिस्टम सपोर्ट करेगा। आइये Huawei Mate X6 फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Huawei Mate X6 फीचर्स

Huawei Mate X6 में फोल्डेबल फोन की वजह से इसमें डबल डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। इस फोन में 7.93 इंच की मेन डिस्प्ले होगी जो OLED और 2440X2240 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। इसके अलावा दूसरी डिस्प्ले 6.45 इंच की होगी। यह डिस्प्ले कर्व डिस्प्ले होगी और 1080X2440 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। बात की जाए कलर के बारे में तो कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन कॉस्मिक रेड, डीप सी ब्लू, नेबुला व्हाइट, नेबुला ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक कलर के साथ पेश किया है। इसमें मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही मिली है।

Huawei Mate X6 कैमरा और बैटरी

Huawei Mate X6 फोन के बैक साइड तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा। जिसमे से फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 40 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 48 एमपी का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा देखने को मिल जायेगा। सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा दिए गए है। जो आउटर और इनर दोनों डिस्प्ले पर देखने को मिल जाएगे।

Huawei Mate X6 में मिलने वाली बैटरी की बात की जाए तो बैटरी 5200 mAh की होगी। जो 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। Huawei Mate X6 फोन का वजन 239 ग्राम बताया जा रहा है।