iQOO की धमाकेदार एंट्री, लॉन्च किये एक साथ दो स्मार्टफोन, मिलेगी 16 जीबी रैम, 120W फ़ास्ट चार्जिंग

अगर आप एक न्यू स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आईक्यू का 16 जीबी रैम वाला फोन खरीद सकते है। दरअसल इन दिनों स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने भारतीय बाजार में अपने दो न्यू स्मार्टफोन एक साथ लॉन्च किये है। जो iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 pro होने वाले है। इसमें आपको 16 जीबी की तगड़ी रैम और फास्ट चार्ज होने वाली बैटरी मिल जाती है। आइये iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 pro में मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।

iQOO Neo 10 pro फीचर्स

iQOO Neo 10 pro में कंपनी ने 6.78 इंच की AMOLED 8T LTPO डिस्प्ले प्रदान की है। जो कर्व डिस्प्ले होगी। इस वजह से यह फोन लुक में काफी शानदार होने वाला है। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 144 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। कंपनी ने iQOO Neo 10pro फोन में मिडियाटेक dimensity 9400 SOC प्रोसेसर दिया है। जो फोन को स्मूथ और तेज चलाने में मदद करेगा। इसमें कंपनी ने 16 जीबी की रैम दी है और 1TB का स्टोरेज मिल जायेगा।

iQOO Neo 10pro कैमरा और बैटरी

iQOO Neo 10pro फोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉल और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 16 एमपी का दिया है। इस फोन में मिलने वाली बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाएगी।

iQOO Neo 10pro कीमत

iQOO Neo 10pro फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 37,000 रूपये के करीब रहने वाली है। जबकि 16 जीबी रैम और 1TB फोन की प्राइस 50,000 रूपये के करीब रहने वाली है। iQOO Neo 10 फोन में भी इससे मिलते जुलते ही फीचर्स होगे। फोन के फीचर्स में pro वर्जन से थोड़े कम हो सकते है।