सिर्फ 12 दिसंबर का करें इन्तजार, जबर्दस्त फोल्डेबल की होगी एंट्री 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे हमेशा से ही स्टाइलिश डिजाइन वाले स्मार्टफोन पेश करती आई है। इस कंपनी के फोन लुक में अन्य कंपनी के मुकाबले अलग होते है। अब हुवावे कंपनी का एक फोल्डेबल फोन जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल नवंबर महीने में कंपनी ने Huawei Mate X6 बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन चीन में लॉन्च किया था। लेकिन अब हुवावे कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। कंपनी 12 दिसंबर के दिन दुबई के एक इवेंट में Huawei Mate X6 फोल्डेबल फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा करेगा। यह फोन कुछ चुनिंदा ग्लोबल बाजार में पेश होने की उम्मीद है।

Huawei Mate X6 खासियत

अगर Huawei Mate X6 ग्लोबली लॉन्च होता है तो उम्मीद है की भारत में भी लॉन्च किया जाए। इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। जैसे की इसमें दो डिस्प्ले होगी एक डिस्प्ले 7.93 इंच की और दूसरी डिस्प्ले 6.45 इंच की होगी। यह फोन काफी तगड़े प्रोसेसर पर काम करने वाला होगा। उम्मीद है की Huawei Mate X6 फोन में किरिन 9100 चिपसेट प्रोसेसर होगा। इसमें 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरेज होगा।

अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 40 एमपी और 48 एमपी के होगे। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5110 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। जो 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

चीन में Huawei Mate X6 कीमत

भारत में अभी तक यह फोन लॉन्च नही हुआ है। इसलिए इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नही हुआ। लेकिन चीन के मार्केट में Huawei Mate X6 फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज फोन की कीमत CNY 12,999 (1,50,000 रूपये) के करीब है। जबकि 16 जीबी प्लस 512 जीबी की कीमत CNY 14,999 (1,75,000 रूपये) के करीब है।