अगर आप न्यू 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है। दरअसल न्यू स्मार्टफोन में अधिकतर लोग डिजाइन, कैमरा या उसका लुक ही देखते है। लेकिन यह काफी नही है। न्यू स्मार्टफोन खरदीने से पहले आपको काफी कुछ बातो का ध्यान रखना होता है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।
5G नेटवर्क और बैंड्स
अगर आप न्यू 5G फोन खरीद रहे है तो सबसे पहले यह चेक करे की आपके एरिया में 5G नेटवर्क है भी या नही। अगर आपके एरिया में ही 5G नेटवर्क नही होगा तो ऐसा स्मार्टफोन आपके कुछ काम का नही रहेगा। अपने एरिया में 5G नेटवर्क चेक करने के लिए आप Opensignal या फिर nperf वेबसाइट की मदद ले सकते है। इसके अलावा आपको 5G बैंड्स को चेक करना होता है। फिलहाल तीन प्रकार के 5G बैंड्स है। जो 5G n1, n3, n7 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज करें चेक
5G फोन के लिए एक दमदार स्टोरेज और रैम का भी होना जरूरी है। 5G नेटवर्क के लिए कम से कम फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज होना जरूरी है। इसके अलावा तगड़ा वाला लेटेस्ट प्रोसेसर होना भी चाहिए।
बैटरी और अपडेट्स पर रखे नजर
5G स्मार्टफोन में कम से कम 5000 mAh की बैटरी होना जरूरी है। इससे कम बैटरी वाला फोन खरीदने से बचे। इसके अलावा फोन खरीदते समय यह भी ध्यान रखे की उसमे ऑपरेटिंग सिस्टम को कब तक अपडेट मिलता रहेगा।