भारतीय मार्केट में मारुती कंपनी की कार का कुछ अलग ही स्वैग है। इस कंपनी की कार का मुकाबला शायद ही कोई कर सकता है। मारुती कंपनी सस्ते में अच्छे फीचर्स के साथ अपनी कार पेश करती है। आज के समय में देखा जाए तो भारतीय सडक पर मारुती की काफी अलग-अलग कार देखने को मिल जाएगी। लेकिन इन दिनों मारुती सुजुकी की एक कार कंपनी के लिए सिरदर्द बनी हुई है। जो बिकने का नाम ही नही ले रही है और बिक रही है तो काफी कम यूनिट्स बिक रहे है। अगर आप भी मारुती की कोई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस कार को खरीदने से पहले सोच ले। आइये इस कार के बारे में जान लेते है।
सेडान मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री हुई कम
दरअसल मारुती की सेडान मारुति सुजुकी सियाज इन दिनों कंपनी को लगातार निराश कर रही है। कंपनी ने सेडान मारुति सुजुकी सियाज को काफी अच्छे फीचर्स के साथ भारत के बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत भी काफी किफायती है। लेकिन फिर भी लोग इस कार को खरीदने से बच रहे है। काफी कम लोग सेडान मारुति सुजुकी सियाज कार खरीद रहे है। इन दिनों सेडान मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री के आंकड़े सामने आये है। इस वजह से पता चलता है की यह कार अन्य कार के मुकाबले कम सेल हो रही है।
अक्टूबर और नवंबर बाइक इतने यूनिट्स
अगर बात की जाए सेडान मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री के बारे में तो नवंबर महीने में मारुती ने अपनी सभी कार के 1,50,000 यूनिट्स सेल किये। इसमें से सबसे कम बिक्री सेडान मारुति सुजुकी सियाज की हुई है। नवंबर 2024 में सेडान मारुति सुजुकी सियाज के मात्र 597 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि अन्य कार काफी अच्छे से सेल हुई। इसके आगे के महीने में यानी की अक्टूबर महीने में भी सेडान मारुति सुजुकी सियाज कार की 659 यूनिट्स की बिक्री हो पाई। इसकी बिक्री क्यों कम हो रही है इसके पीछे की वजह तो कंपनी जाने लेकिन आप भी सेडान मारुति सुजुकी सियाज को खरीदने से पहले जान ले और सोच समझकर खरीदे।