इन दिनों लोग iPhone 16 पर टूट पड़े है। क्योंकि यह सबसे पॉपुलर और प्रीमियम फोन माना जाता है। iPhone 16 खरीदने के लिए अधिकतर लोग अमेजन पर या फ्लिपकार्ट पर जाते है और खरीदते है। लेकिन इन दिनों iPhone 16 अमेजन या फ्लिपकार्ट पर नही बल्कि विजय सेल्स में सस्ते में मिल रहा है। काफी दिनों से विजय सेल्स में ब्लैक फ्राइडे सेल चल रहा था इस वजह से तगड़ी ऑफर चल रही थी। लेकिन अब विजय सेल्स में ब्लैक फ्राइडे सेल खत्म हो चूका है फिर भी iPhone 16 पर कुछ दिनों के लिए ऑफर चल रही है। आइये विजय सेल्स में iPhone 16 पर चल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।
iPhone 16 ऑफर प्राइस
दरअसल iPhone 16 को 79,900 रूपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन iPhone 16 मात्र 74,990 रूपये में सेल हो रहा है। यानी की आपको तगड़ा फ़्लैट डिस्काउंट मिल जायेगा। अगर आप SBI बैंक या आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से iPhone 16 खरीदते है तो तुरंत ही 5000 रूपये का कैशबैक मिल जायेगा। इससे iPhone 16 की प्राइस कम होकर मात्र 69,990 रूपये रह जाएगी। अगर आप पुराने iPhone 13 को एक्सचेंज में रखते है एक्स्ट्रा 20,000 रूपये और 3000 रूपये का बोनस प्राइस मिल जायेगा। इससे iPhone 16 की कीमत और कम होकर मात्र 51,000 रूपये रह जाती है। यह ऑफर कुछ ही समय के लिए चलने वाली है इसलिए जल्दी iPhone 16 खरीद ले।
iPhone 16 फीचर्स
iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 48 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज होगा। सेल्फी खीचने के लिए फ्रंट कैमरा भी हाई क्वालिटी का मिल जायेगा। इसमें कंपनी ने पावरफुल AP चिप प्रोसेसर दिया है। iPhone 16 को लंबे समय तक चलाने के लिए बैटरी भी काफी पावरफुल मिल जाएगी। तो आज ही जल्दी जाए और iPhone 16 पर मिल रही ऑफर का लाभ ले।