ऑला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको भारतीय सडको पर दौड़ते हुए दिख जाएगे। कुछ दिनों पहले भारत में होंडा एक्टिवा भी लॉन्च हो गई है। जिसकी सेल अगले साल शुरू होने वाली है। इसी बिच एक बड़ी खबर आ रही है दरअसल ऑला इलेक्ट्रिक ने अपने और दो न्यू ईवी S1 Z और Gig भारत में लॉन्च किया है। इस ईवी को डिलीवरी और गीग इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। यह दिखने में काफी छोटी है लेकिन डिलीवरी के कामो को काफी आसान कर सकती है। आइये ऑला के दो न्यू S1 Z और Gig ईवी के बारे में जान लेते है।
ऑला ने लॉन्च किये दो S1 Z और Gig ईवी
ऑला ने S1 Z और Gig दो ईवी लॉन्च किये है। जो डिलीवरी और गीग इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए पेश किये गए है। इसकी भारत में शुरुआती कीमत 39,999 रूपये के करीब रहने वाली है। इसके टॉप मोडल की भारत के बाजार में एक्स शो-रूम प्राइस 49,999 रूपये के करीब होगी। ऑला ने काफी किफायती दाम में इन दोनों ईवी को भारत में पेश किया है। ऐसा माना जा रहा है की कंपनी अप्रैल 2025 में इसकी बिक्री शूरू करेगी।
ऑला न्यू ईवी देगी तगड़ी रेंज
ऑला की यह दोनों ही ईवी फुल चार्ज में 157 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देने वाली होगी। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph के करीब बताई जा रही है। ऑला गीग में कंपनी ऑला गीग प्लस भी लॉन्च करेगी जिसकी टॉप स्पीड 45 kmph के करीब होगी।
मिलेगी पावरफुल बैटरी
इस ईवी में गाहको को पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। ऐसा माना जा रहा ही की इसमें मिलने वाली बैटरी से सिर्फ ईवी ही नही चलेगा। आप इससे अपने घर के टीवी, पंखे, लैपटॉप और बल्ब आदि भी चला सकते है। यानि की यह बैटरी घर में इनवर्टर का काम भी करेगी। इसकी बुकिंग शुरू होती है ऑला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 499 रूपये में बुकिंग कराई हा सकेगी।