Rajdoot नाम सुनते ही हमारी पुरानी यादे ताजा हो जाती है। यह बाइक सालो पहले भारतीय सडको पर राज करती थी। मजबूत लोहे से बनी यह बाइक काफी भारी भरकम थी और इसका आवाज कानो में शेर की तरह दहाड़ता था। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है की लंबे अंतराल के बाद न्यू Rajdoot भारत में फिर से लॉन्च होने वाली है। सोशल मिडिया पर न्यू Rajdoot मई 2025 में लॉन्च होने की अफवाह फैली हुई है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यू राजदूत में लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये इस लॉन्च के पहले इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
न्यू Rajdoot में मिलने वाले फीचर्स
इन दिनों न्यू Rajdoot के लॉन्च होने की अफवाह फैली हुई है। सोशल मिडिया में फैली हुई अफवाह के मुताबिक न्यू Rajdoot में लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। जैसे की इसमें स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ट्रिप मीटर और बड़े बड़े अलॉय व्हील होने का अनुमान है। इसके अलावा भी काफी सारे फीचर्स न्यू राजदूत बाइक में देखने को मिल सकते है।
न्यू राजदूत बाइक में मिलने वाला इंजन
न्यू राजदूत में 350cc का पावरफुल इंजन होने का अनुमान है। यह बाइक 40 से 45 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। ऐसा भी माना जा रहा ही की न्यू राजदूत में काफी सारे राइडिंग मोड़ होगे। आप लोंग ड्राइव के लिए राजदूत को यूज कर सकते है।
न्यू Rajdoot कीमत
सोशल मिडिया पर न्यू Rajdoot की कीमत के बारे में भी अफवाह फैली हुई है। ऐसा माना जा रहा है की न्यू Rajdoot बाइक भारतीय बाजार में 2.25 लाख रूपये के करीब लॉन्च हो सकती है। इसकी लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई भी खुलासा नही हुआ है। लेकिन सोशल मिडिया पर न्यू Rajdoot को लेकर काफी सारी चर्चा चल रही है। हालांकि सच में अगर न्यू Rajdoot भारत में लॉन्च हो जाती है। तो यह काफी लोगो की चहिती बाइक बन सकती है। उम्मीद है की भारत में यह बाइक जल्द लॉन्च होगी।