जब भी फ्लिप या फोल्डेबल फोन की बात आती है तब सबसे पहले सैमसंग का नाम लिया जाता है। क्योंकि सैमसंग कंपनी इस प्रकार के फोन बनाने में माहिर है। फ्लिप और फोल्डेबल फोन के मामले में सैमसंग का दबदबा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा ही की अब सैमसंग का यह दबदबा खत्म होने वाला है। दरअसल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस सैमसंग की यह धाक खत्म करने वाली है। आने वाले दिनों में वनप्लस अपना फ्लिप फोन Oneplus V Flip लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च होते ही सैमसंग के फ्लिप फोन की बिक्री पर असर पड़ सकता है।
जल्द लॉन्च होगा वनप्लस का Oneplus V Flip
आपको बता दे की वनप्लस का एक फोल्डेबल फोन पहले से मार्केट में मौजूद है। लेकिन अब कंपनी दूसरा फ्लिप फोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। जो Oneplus V Flip फोन होगा। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक Oneplus V Flip फोन अप्रैल या जून 2025 के करीब लॉन्च हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है की Oneplus V Flip फोन ओप्पो फाइंड एन 5 का रीब्रांडेड वर्जन होगा। Oneplus V Flip फोन में ग्राहकों को नया डीजाइन देखने को मिल सकता है।
वनप्लस कर सकता है डबल धमाल
अगले साल वनप्लस कंपनी के साथ दो धमाल करने वाली है। कंपनी Oneplus V Flip फोन तो लॉन्च कर रही है। लेकिन साथ साथ नेक्स्ट जनरेशन का वनप्लस ओपन 2 भी लॉन्च करेगा। अगर वनप्लस ओपन 2 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी ने इसके हार्डवेयर और डिजाइन पर जमकर काम किया है। फोन लुक के मामले में तगड़ा साबित होने वाला है। इसके अलावा 5700 mAh की बैटरी होगी। अब वनप्लस के इन दोनों फोन के लॉन्च होने का बेसब्री से इतंजार है।