oppo के चाहने वालों तैयार हो जाओ क्योंकि कल 3 दिसंबर के दिन oppo की पूरी सीरीज Oppo Find X8 Series भारत में लॉन्च होने वाली है। कल गदर काटने Oppo Find X8 Series भारत में पेश हो रहा है। जिसमे कंपनी OPPO Find X8 Pro और OPPO Find X8 लॉन्च करने वाली है। अगर आप खरीदना चाहते है तो कल से अमेजन, फ्लिपकार्ट और अपने नजदीकी स्मार्टफोन की दुकान से इस फोन को खरीद सकते है। आइये इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
OPPO Find X8 Series Price And Offers
OPPO Find X8 Pro फोन 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। इसकी कीमत 99,999 रूपये रहने वाली है। लेकिन आप ऑफर में सिर्फ 82,000 रूपये में खरीद पाएगे। OPPO Find X8 फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रूपये रहने वाली है। लेकिन ऑफर में आपको 55,000 रूपये में मिल जायेगा। OPPO Find X8 फोन 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रूपये है। लेकिन ऑफ़र में 64,000 रूपये में मिल जायेगा।
OPPO Find X8 Series Camera Features
OPPO Find X8 Series में LYT808 रियर कैमरा होगा। इसके अलावा 50 एमपी का टेलीफोटो कैमरा, 50 एमपी का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। इस फोन में मिलने वाले कैमरा AI सपोर्ट करेगे।
OPPO Find X8 Series बैटरी और प्रोसेसर
OPPO Find X8 Series सीरीज में मिडियाटेक dimensity 9400 प्रोसेसर होगा। इसके बेस मोडल में 5910 mAh की बैटरी जबकि टॉप मोडल में 5630 mAh की बैटरी होगी। दोनों में ही 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिल जाएगी। oppo के दोनों ही फोन में काले और सफ़ेद लॉन्च होगे। फोन का वजन 215 ग्राम के करीब होगा जबकि प्रो वर्जन का वजन 193 ग्राम के होगा।