25 नवंबर के दिन केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक हई थी। जिसमे PAN 2.0 को मंजूरी मिल चुकी है। यह QR कॉड वाला और थोडा हाईटेक पैनकार्ड होगा। लेकिन इसकी मंजूरी मिलते ही काफी लोगो के मन में सवाल है की पुराने पैन कार्ड का क्या होगा नया वाला PAN 2.0 कैसे प्राप्त कर पायेगे। अगर आपके भी मन में ऐसे सवाल है तो आइये आपको इस बारे में विस्तार से बताते है।

क्या पुराना पैन कार्ड नहीं रहेगा मान्य

कई लोगो के मन में सवाल है की नया पैन कार्ड आ जाने के बाद क्या पुराना वाला पैन कार्ड अमान्य होगा। इस बारे में इनम टैक्स विभाग ने बताया है की पुराना वाला पैन कार्ड वैध रहेगा। इसके अलावा पैन कार्ड धारक बिना किसी शुल्क के पैन कार्ड को अपग्रेडेशन या करेक्शन करवा पाएगे। आपको बता दे की आप नया वाला QR कॉड वाला पैन कार्ड अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते है। इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना होगा।

ईमेल पर नया वाला पैन कार्ड मंगवाने का प्रोसेस

ईमेल पर QR कॉड वाला पैन कार्ड मंगवाने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद पैन नंबर, आधार नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करना है। इसके बाद एप्लीकेशन नंबर पर टिक करना है इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब नई स्क्रीन पर सभी डिटेल्स दिखाई देगी जिसे चेक करना लेना है। अब आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करके आगे बढना है। इसके बाद पेमेंट मोड़ सेलेक्ट करके प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब पेमेंट अमाउंट कंफर्म करना है और कंटीन्यू करके आगे बढना है। इसके बाद आपके ईमेल पर QR कॉड वाला न्यू पैन कार्ड आ जायेगा।

Anjali Kumari: 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म...