बजट में लॉन्च होगे POCO F7 और POCO F7 Pro स्मार्टफोन, मिलेगी 6000 mAh की बैटरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको अब धीरे धीरे लोगो की भरोसेमंद ब्रांड बनती जा रही है। अब लोग पोको कंपनी के फोन खरीदना पसंद करते है। इस कंपनी की एक ख़ास बात यह है की बजट फेंडली और कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले फोन पेश कर सकती है। अब आने वाले दिनों में कंपनी दो और फोन POCO F7 और POCO F7 pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है की यह Redmi के K80 का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इन दिनों POCO F7 फोन की लीक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमे दोनों ही वर्जन में मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है।

POCO F7 सीरीज फीचर्स

POCO F7 में मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है की यह फोन रेडमी के K80 के समान ही होगा। अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो कंपनी इसमें 120 HZ के रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। डिस्प्ले 2K रीजोलुशन के साथ मिलेगी। इसके अलावा POCO F7 फोन में क्वालकोम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर मिल जायेगा। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो 6000 mAh की बैटरी होगी। जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

POCO F7 सीरीज अन्य फीचर्स

POCO F7 ग्राहकों को 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। अगर कुछ अन्य फीचर्स की बात की जाए तो वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाएगे।

POCO F7 सीरीज कीमत और लॉन्च डेट

अगर बात की जाए कीमत और लॉन्च डेट के बारे में तो कंपनी ने अभी तक कीमत और लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नही किया है। लेकिन आने वाले दिनों में POCO F7 फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। लेकिन कंपनी ने कंफर्म डेट की घोषणा नही की है। इसकी कीमत के बारे में भी कोई खुलासा नही हुआ है। लेकिन माना जा रहा है की कंपनी बजट फ्रेंडली कीमत के साथ लॉन्च करेगी।