POCO का झकास फोन, ₹12,999 में 8GB रैम और 5000mAh बैटरी, 35% की छूट

इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज चल रहा है। इसके चलते काफी सारी कंपनी के फोन पर 20 से 40% की छुट दी जा रही है। लेकिन हमे एक बेहतरीन डील देखने को मिली है। पोको के POCO X6 Neo 5G फोन पर धांसू ऑफर चल रही है। इस ऑफर में 35% की छुट के साथ POCO X6 Neo 5G फोन सेल हो रहा है। ऑफर के चलते आपकी काफी सारी बचत हो सकती है। ऑफर का लाभ लेने के लिए 5 दिसंबर के पहले पहले इस डील को फिक्स करे और फायदा उठाये। आइये इस फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

POCO X6 Neo 5G ऑफर प्राइस

POCO X6 Neo 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की रियल प्राइस 19,999 रूपये है। लेकिन ऑफर के चलते यह फोन मात्र 12,999 रूपये में सेल हो रहा है। आपको सीधे 35% की छुट के साथ 7000 रूपये की बचत हो जाएगी। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 5% की और छुट मिल जाएगी। कंपनी मंथली 4333 रूपये की नो-कोस्ट EMI पर भी फोन ऑफर कर रही है। ऐसा मौका बार-बार नही मिलता है यह ऑफर आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

POCO X6 Neo 5G फीचर्स

POCO X6 Neo 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। इस फोन के बैक साइड दो कैमरा है जिसमे से फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा अन्य एक कैमरा 2 एमपी का होगा। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 16 एमपी का हाई क्वालिटी फ्रंट कैमरा मिल जाता है। यह फोन dimensity 6080 प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। अगर बात की जाए बैटरी की तो बैटरी 5000 mAh की दी गई है। ऑफर का लाभ लेने के लिए आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करे और POCO X6 Neo 5G फोन खरीदे।