रियलमी ने लॉन्च किया Realme C75 स्मार्टफोन, बैटरी 6000 mAh, कीमत 20,000 से कम

रियलमी ने इन दिनों तगड़े फीचर्स के साथ Realme C75 फोन लॉन्च किया है। जो IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने MediaTek Helio G92 Max प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा है। रियलमी ने Realme C75 फोन के लुक पर काफी शानदार काम किया है। यह फोन काफी पतला और वजन भी हल्का होने वाला है। Realme C75 में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Realme C75 फीचर्स

Realme C75 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो 6.72 इंच की IPS LCD डिस्पले दी गई है। जो 2400X1080 पिक्सल रीजोलुशन और 90 HZ के रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। कंपनी ने इसमें 8 जीबी की रैम और 512 जीबी का स्टोरेज दिया है। यह फोन लेटेस्ट MediaTek Helio G92 Max प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। यह फोन Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 स्किन के साथ पेश किया गया है।

Realme C75 कैमरा और बैटरी

Realme C75 फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वालिटी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के बैक और फ्रंट दोनों साइड शानदार क्वालिटी कैमरा दिया गया है। Realme C75 फोन में कंपनी ने 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी है। इसके अलावा डुअल 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, AGPS/GPS, GLONASS, BDS, Galileo और QZSS का सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स दिए गए है।

Realme C75 कीमत

यह फोन फिलहाल वियतनाम में पेश किया गया है। जो 1 दिसंबर से सेल होना शुरू होगा। इस फोन की प्राइस वेरिएंट के हिसाब से रहने वाली है। जो भारतीय रूपये के हिसाब से 20,000 के करीब रहेगी। ग्लोबल मार्केट और भारत में Realme C75 फोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन उम्मीद है की कंपनी बहुत ही जल्दी इस फोन को लॉन्च कर सकती है।