आने वाले दिनों में सैमसंग कंपनी मिड रेंज में काफी सारे मोडल के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस वजह से वर्तमान में सैमसंग के जितने भी फोन है सभी के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। आज हम सैमसंग के पॉपुलर फोन SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन के बारे में बात करने वाले है। एक समय था जब इस फोन की प्राइस 20,999 रूपये थी और इसी प्राइस में काफी लोगो ने इस फोन को खरीदा। लेकिन अब यही फोन फ्लिपकार्ट पर मात्र 11,491 रूपये में सेल हो रहा है। यह एक जबरदस्त डील मानी जा सकती है।

SAMSUNG Galaxy A14 5G Discount

SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन पर डिस्काउंट पाने के लिए फ्लिपकार्ट पर से यह फोन खरीदना होगा। इसकी प्राइस 20,999 रूपये से कम होकर सिर्फ 11,491 रूपये हो चुकी है। यानी की आपको सीधे 9500 रूपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करके SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन खरीदते है तो आपको 5% का और एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा। आइये इस फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में भी जान लेते है।

SAMSUNG Galaxy A14 5G Featured

SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। इसमें कंपनी ने 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि अन्य दो कैमरा 2+2 MP के होगे। सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी इस फोन में Exynos 1330 Processor ऑफर करती है। अगर बात की जाए बैटरी की तो 5000 mAh की लिथियम आयोन बैटरी दी गई है।

अगर आप SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन खरीदने का मुड बना चुके है। तो आज ही फ्लिपकार्ट विजिट करे और अपना पसंदीदा फोन बुक करवाए।

 

Anjali Kumari: 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म...