इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल चल रहा है। इस सेल में ऐसी ऐसी डील देखने को मिल रही है एक बार तो हमारा दिमाग घूम जाए। सैमसंग के SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन पर इतना तगड़ा ऑफर चल रहा है की कंपनी सीधे 61% की छुट दे रही है। SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन कंपनी का हाई रेंज वाला प्रीमियम फोन माना जाता है। इस फोन को कंपनी 49,000 रूपये सस्ते में सेल कर रही है। आइये इस ऑफर के बारे में जान लेते है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE ऑफर प्राइस
दरअसल SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रूपये है। लेकिन अब ऑफर के चलते यह फोन मात्र 30,999 रूपये में सेल हो रहा है। यानि की कंपनी ग्राहकों को सीधे 61% के साथ 49,000 की छुट दे रही है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको अतरिक्त 5% का और डिस्काउंट मिल जायेगा। ऐसे में आप फोन पर 1500 से 2000 रूपये और छुट पा सकते है। आप मंथली 5,167 रूपये की EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE फीचर्स
इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो डिस्प्ले 6.40 इंच की होगी। फुल एचडी और 144 hZ का का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। कंपनी SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन में Exynos 2200 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। इस फोन में रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा 10 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा। बैक साइड और एक कैमरा 12 मेगापिक्सल होगा। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो 4500 mAh की भारी भरकम बैटरी मिल जाती है। जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। तो आज ही फ्लिपकार्ट विजिट करे और इस ऑफर का लाभ उठाये। ऐसे ऑफर बार बार नही आते है आपकी काफी अच्छी बचत SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन पर हो जाएगी।