रेडमी कंपनी आने वाले दिनों में अपना तगड़ा फोन टेक मार्केट में लॉन्च करने वाली है। आपने कभी सोचा भी नही होगा ऐसा यह फोन होने वाला है। दरअसल यह फोन 5G सपोर्ट करेगा। लेकिन एक जबरदस्त बात यह है की फोन के ऊपर के साइड ड्रोन लगा हुआ है। यांनी की इससे फोन आसमान में उडके आपकी हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो कैप्चर करेगा। कंपनी इस फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। इसके अलावा 7700 mAh की पावरफुल बैटरी होगी। यह फोन ड्रोन का काम करने वाला है। इस फोन के लॉन्च होते ही एप्पल आईफोन की चमक फीकी पड़ सकती है।
क्या होगा रेडमी के ड्रोन कैमरा फोन का नाम
दरअसल रेडमी के इस ड्रोन फोन का नाम XIAOMI 15 रखा जायेगा। यह फोन मार्केट में जल्द ही अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाला है। फीचर्स के मामले में यह फोन काफी तगड़ा होगा। इसमें प्रोसेसर से लेकर रैम और स्टोरेज सबकुछ एडवांस लेवल का होने की उम्मीद है।
XIAOMI 15 डिस्प्ले
XIAOMI 15 में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो काफी टकाऊ डिस्प्ले होगी। इसमें कंपनी 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले प्रदान कर सकती है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 720X1600 पिक्सल का रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी।
XIAOMI 15 में मिलने वाले कैमरा
XIAOMI 15 में मिलने वाले कैमरा धांसू और हाई क्वालिटी के होने की उम्मीद है। इसमें रियर कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा। जबकि अन्य कैमरा 50 एमपी के होगे। कंपनी XIAOMI 15 फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है की यह फोन ड्रोन कैमरा के साथ पेश हो सकता है।
XIAOMI 15 बैटरी
XIAOMI 15 फोन में 7700 mAh की पावरफुल बैटरी होने की उम्मीद है।
XIAOMI 15 कब होगा लॉन्च
ड्रोन वाला XIAOMI 15 कब तक लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन सोशल मिडिया पर रेडमी के ड्रोन फोन की अफवाह फैली हुई है। यह लॉन्च होगा या नही यह तो समय ही बताएगा।