आज का युग AI का युग हो चूका है। आपको चारो तरफ AI का नाम सुनने मिलता होगा। सोशल मिडिया पर आये दिन AI टेक्नोलोजी का जिक्र होता है। AI से इंसान का काम काफी आसान हो चूका है। अब तो AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन भी मार्केट में लॉन्च होने लगे है। जो आपका काम फट से कर सकते है। अगर आप AI फीचर्स लैस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो यह खबर को पूरा पढ़े। हम आपको पांच ऐसे फोन के बारे में बताने वाले है। जो AI लैस होगे इन फोन से आपका काफी काम आसान हो सकता है।
Oneplus Nord CE4
अगर आप AI फीचर्स वाला फोन चाहते है तो Oneplus Nord CE4 फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस फोन में आपको भर भर के AI फीचर्स देखने को मिल जाएगे। इसमें कंपनी ने 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 256 जीबी का स्टोरेज प्रदान किया है।
OPPO F27 Pro+ 5G
OPPO F27 Pro+ 5G फोन आपको प्रीमियम डिजाइन के साथ मिल जायेगा। कंपनी ने इस फोन में AI फीचर्स ऑफर किये है। इसमें आपको कैमरा से लेकर बहुत कुछ AI लैस देखने को मिल सकता है। यह एक 5G फोन भी होगा। आप 27,999 रूपये में AI फीचर्स वाला OPPO F27 Pro+ 5G फोन खरीद सकते है।
iQOO Z9x 5G
iQOO Z9x 5G में फोन में आपको कुछ कुछ AI फीचर्स देखने को मिल जाएगे। इसमें कंपनी ने 6000 mAh की बैटरी प्रदान की है। इसकी प्राइस 13,999 रूपये के करीब है।
Redmi 13 5G
रेडमी कंपनी का यह फोन भी आपके लिए काफी शानदार हो सकता है। इसमें कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। बात की जाए कीमत की तो सिर्फ 12,580 रूपये है।
HONOR 200 5G
अगर आप तगड़े AI फीचर्स वाला फोन चाहते है तो HONOR 200 5G फोन आपके लिए बेस्ट होगा। इसमें आपको 256 जीबी का स्टोरेज और और AI पॉवर मैजिक OS 8.0 फीचर्स मिल जाता है। इस फोन की प्राइस 29,999 रूपये के करीब है।