देश में बुलेट से ज्यादा पॉपुलर है ये स्कूटर, ₹77,000 में खरीदने टूट रही भीड़

भारत देश में अधिकतर लोग बाइक को खरीदना पसंद करते है। बाइक लवर्स में भी बुलेट को ज्यादा चाहने वाले लोग है। बाइक के बाद अधिकतर लोग स्क्टूर को खरीदना पसंद करते है। क्योकि स्कूटर बिना गियर चलता है इस वजह से घर के बच्चे, बूढ़े और महिला भी आसानी से इसको चला पाते है। आपको अधिकतर घर में एक स्कूटर तो देखने को मिल जायेगा। आज के समय में मार्केट में काफी सारी कंपनी के शानदार और जानदार स्कूटर उपलब्ध है। लोग अपनी पसंदीदा कंपनी का स्कूटर खरीदते है। लेकिन इन सभी स्कूटर में Honda Activa नंबर वन पर रहा है। इस साल Honda Activa की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है।

अक्टूबर में Honda Activa की बिक्री

अक्टूबर महीने की Honda Activa की बिक्री लिस्ट सामने आई है। इस महीने में Honda Activa ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अक्टूबर महीन में देश भर में Honda Activa के कुल 2,66,806 यूनिट की बिक्री हुई। इतनी ज्यादा बिक्री किसी अन्य स्कूटर की अभी तक नही हुई है। Honda Activa सालो से भारतीय सडको पर राज कर रहा है। आज भी लोग Honda Activa को उतना ही पसंद करते है जितना पहले करते थे। यह लोगो के लिए अब भरोसेमंद स्कूटर बन चूका है। भारतीय मार्केट में Honda Activa की शुरूआती एक्स शो-रूम प्राइस 77,000 रूपये के करीब है। इसका प्राइस भी किफायती होने की वजह से लोग Honda Activa पहले खरीदना पसंद करते है।

Honda Activa का मुकाबला टीवीएस जुपिटर से

Honda Activa को अगर कोई टक्कर दे रहा है तो वह है टीवीएस का जुपिटर स्कूटर। टीवीएस कंपनी भी समय समय पर टीवीएस जुपिटर को अपडेट करके पेश करती रहती है और ग्राहकों को कुछ नया देती है। इस वजह से देश में टीवीएस जुपिटर को भी खूब पसंद किया जाता है। लेकिन कही ना कही टीवीएस जुपिटर Honda Activa से थोडा पीछे है। Honda Activa का मुकाबला शायद अब कोई नही कर सकता है। दिन प्रति दिन Honda Activa के बिक्री के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है। हर साल Honda Activa की बिक्री रेट में ग्रोथ देखने को मिल रहा है।