नई दिल्ली। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका हैं और इस सीजन में शादियां भी तेजी के साथ हो रही हैं ऐसे में लड़कियां स्टाइलिश लुक में दिखना चाहती है लेकिन ठंड की मार से वो हार मान जाती है। आज हम आपको ठंड से बचने के लिए ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं. तो आइए जानते है इसके बारे में..
लहंगे के नीचे थर्मल या स्लीवलेस लेगिंग्स पहनें (Thermal or Sleeveless Leggings Underneath)
यदि आप शादी में लहंगा या साड़ी पहन रही है तो ठंड से बचन के लिए आप पहले एक थर्मल टॉप और लेगिंग्स पहनकर रखें। यह फेब्रिक शरीर से अच्छी तरह से चिपक जाता है। जिससे ठंड से बचाव होता है।
लंबी एथनिक जैकेट या शॉल (Long Ethnic Jackets or Shawls)
यदि आप साड़ी या लहगां पहन रही है तो अपने लुक को स्टाइलिश रखने के लिए आप एक लंबी एथनिक जैकेट या कश्मीरी शॉल एक साइट के कंधे में जालकर पहने। इसके अलावा शॉल को आप कंधे पर डालकर पल्ले के जैसे ले सकती है। शॉल या जैकेट पहनने से आप ठंड से बच सकती हैं।
कश्मीरी या ऊनी शॉल (Kashmiri or Woolen Shawls)
कश्मीरी शॉल हल्के दिखने के साथ काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। इसे आप हर कपड़ों के साथ पहन सकते हैं। यह ऊनी शॉल साड़ी लहगें के साथ पहनने का बेहतरीन विकल्प है।
पार्का जैकेट (Parka Jackets)
यदि आप शादी में कही जा रहे है और ठंड काफी ज्यादा है तो इसके लिए आप स्टाइलिश पार्का जैकेट को पहनें। पार्का जैकेट्स में हुड भी होता है, जो ठंडी हवा को अंदर जाने से रोकता है। आप इसे लहंगे और साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं, इससे आपका लुक और भी कूल और कंफर्टेबल दिखेगा।
बूट्स पहनें (Wear Boots)
सर्दी में आप बूट्स भी पहन सकती है। लहंगे के साथ स्टाइलिश बूट्स पहनने से ना केवल आपको ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि आपका लुक काफी शानदार दिखेगा। आप इसके लिए वेलवेट या फ्लीस-लाइन बूट्स चुन सकती हैं।