Used Bike: आप यदि Hero HF Deluxe Self Bike खरीदना चाहते हैं तो मात्र 15,400 रुपए में तीन महीने पुरानी बाइक खरीद सकते हैं। यह बाइक अभी तक सिर्फ 5,635 किलोमीटर ही चली है और सिंगल हैंड चली होने के कारण बहुत ही शानदार कंडीशन में है। आपको बता दें कि Hero HF Deluxe Self देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सर्वाधिक भरोसेमंद गाड़ी मानी जाती है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि इस बाइक की क्या स्पेसिफिकेशन्स हैं और किस तरह आप इस बाइक को मात्र 15,400 रुपए में खरीद सकते हैं।
ये हैं इस बाइक की स्पेसिफिकेशन्स
बेचने के लिए लिस्ट की गई यह Hero HF Deluxe Self बाइक 2022 का मॉडल है और जनवरी में ही शोरूम से निकाली गई है। अभी तक यह केवल 5,635 किलोमीटर ही चली है। बाइक में Self Start ऑप्शन दिया गया है और इसमें Alloy Wheel के साथ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक को BS IV स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाया गया है। बाइक बिल्कुल नई कंडीशन में है और दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर है, बाइक की वर्तमान लोकेशन भी दिल्ली ही है। इस बाइक को फर्स्ट ओनर के द्वारा महज 15,400 रुपए में बेचा जा रहा है।
ऐसे खरीदें Hero HF Deluxe Self बाइक को कम कीमत पर
इस बाइक को खरीदने के लिए आपको carandbike.com वेबसाइट ओपन करनी होगी। इसके बाद वहां पर Used Bike सेक्शन में जाकर अपनी पसंद, लोकेशन और बजट के आधार पर फिल्टर सेट करें और कुछ ही देर में आपको अपनी च्वॉइस के अनुसार बहुत सारी गाड़ियां दिखेंगी, आप उनमें से किसी भी एक गाड़ी को चुन कर उन्हें खरीद सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन गाड़ी खरीदते वक्त आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए ताकि आपके साथ किसी तरह का फ्रॉड न हो सकें।