Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler:  दुनिया में वैसे तो बाइक की कमी नहीं है लेकिन बात जब बुलेट बाइक को झटका देने की आती है तो इससे बेहतर आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता. क्योंकि बुलेट को कोई बाइक झटका दे ऐसा होता बहुत कम है क्यों. ऐसे में अब एक बाइक आ गयी है जो इसे तगड़ा झटका देने वाली है. इस बाइक का नाम है Yezdi Adventure & Yezdi स्क्रेम्ब्लेर. इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको कहीं और मिलने ही नहीं वाले है. इसकी कीमत भी आपके बजट में होने वाली है. ऐसे में चलिए आपको इस बाइक के डिटेल के बारे में बताते है.

Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler के फीचर

बात अगर फीचर्स की करें तो इसमें आपको बहुत ही सॉलिड फीचर्स मिलने वाला है. जी हाँ ये गाड़ी कितना मजबूत होगा इस बात को आप इसी से जान सकते है की ये कच्ची, उबड़ खाबड़ सड़क से लेकर पहाड़ों तक वाले एरिया में फर्राटेदार रफ्तार से चल सकती है. आपको इस में 334 CC का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन मिलता है.

Yezdi Adventure और Yezdi Scrambler का इंजन और कलर

बात अगर इसके इंजन की करें तो इसमें आपको 29.7 बीएचपी पावर और 29.9 एनएम टॉर्क जनरेट करने की छमता रखता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Price Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler की कीमत

बात कीमत की करें उससे पहले आप ये जान लीजिए की ये आपको व्हाइट आउट कलर वैरिएंट में मिलने वाली है. इसकी कीमत करीब 2.15 लाख रुपये है. वही अगर आप इसके दूसरे कलर ऑप्शन को लेते है जो काला है उसकी कीमत 2.10 लाख रुपये है.