नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों से कही ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खबरे आए दिन सुनने को मिल ही जाती है। एक समय ऐसा था जब वो पवन सिंह के साथ हो रहे रोमांस को लेकर चर्चा में थीं। उनके प्यार के किस्से गली मुहल्ले में भी असानी से सुने जा सकते थे। एक दूसरे पर कुर्बान होने वाला यह जोड़ा अब बिखर चुका है। आज के समय यह जोड़ा एक दूसरे का चेहरा तक देखने को तैयार नही हैं।
पावर स्टार के प्यार में धोखा खाने के बाद से एक्ट्रेस अब सिर्फ अपने काम पर फोकस करती हैं और फैमिली के साथ ज्यादा टाइम बिताती हैं। अभी हाल ही में अभिनेत्री ने अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ वैलेंटाइन पोस्ट शेयर की है।
परिवार के साथ मनाया वैलेंटाइन डे
अभिनेत्री ने वैलेंटाइन डे अपने परिवार के साथ मनाया और फैंस के साथ इस खास दिन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने परिवार का साथ की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, प्यार करो पहले खुद से करो , ‘मां बाप से करो फिर औरों से करो.’
अभिनेत्री ने वैलेंटाइन डे को लेकर लिखा, ‘सच सुनो तो ये दिन मेरे लिए ढकोसला है #valentineday ग़र प्यार हो तो हर दिन हर पल हो…. रिश्तों को हर दिन सींचना होता है जैसे पौधों को पानी की ज़रूरत होती है। वैसे मैं किसी चीज़ के ख़िलाफ़ नहीं बस अपनी सोच ज़ाहिर कर रही. इश्क़ फ़रमाओ तो साल भर फ़रमाओ और निभाओ, अपनी मोहब्बत को वैलेंटाइन डे का मोहताज मत बनाओ.’ हालांकि, एक्ट्रेस ने बाकी सब फैंस को Happy valentine day की बधाई दी है