Nirahua dance:  ये बात तो हम सब जानते है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को आज कौन नहीं जानता है. निरहुआ के साथ अगर अभी कोई स्टार मशहूर है तो वो है आम्रपाली दुबे. लोग इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते है. बार बार लोग इनकी जोड़ी को देखना पसंद करते है. इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से वायरल होती ही रहती है. अभी हाल ही में इन दोनों का एक बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है. चलिए आपको इस बारे में थड़ा डिटेल में बताते है.

गाना जो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे निरहुआ और आम्रपाली एक साथ अब तक कई सारे सुपरहिट फिल्में कर चुके है. इनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. जैसे ही इन दोनों की कोई मूवी रिलीज़ होती है वो सुपरहिट हो जाती है. जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम ‘नैना करत निहोरा’ है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का सबसे रसदार भरा विडियो सांग - देख के कुछ कुछ होने लगेगा

इस गाने में आम्रपाली ने गुलाबी रंग की साड़ी और निरहुआ ने ब्लू कलर की शेरवानी पहनी है. गाने में इन दोनों का रोमांस देखने के लायक है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं तो वही संगीत ओम झा ने दिया है. इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. ये गाना नया नहीं बल्कि 6 साल पुराना है.
इस गाने को अब तक 7,243,139 से ज्यादा बार देखा गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=mOedVSnsROw