बजाज ऑटो हमारे देश की पुरानी ऑटो मोबाइल कंपनी है। यही कारण है कि इस कंपनी पर लोग भरोसा करते हैं। बजाज कि बाइके आज गांव की गलियों से शहर की सडकों तक देखी जा सकती हैं। आपको बता दें कि हालही में बजाज ऑटो ने अपनी एक मशहूर बाइक को नए अवतार में लांच किया है।
इस बाइक का माइलेज काफी अच्छा है। इसी कारण आज प्रत्येक व्यक्ति इसको खरीदना चाह रहा है। 125 सीसी सेगमेंट कि यह बजाज सीटी 125एक्स बाइक काफी किफायती है तथा बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आज हम आपको इस बाइक के बारे में ही यहां बता रहें हैं। आइये सबसे पहले जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में।
Bajaj CT 125X बाइक का इंजन
इस बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि यह बाइक 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज आपको प्रदान करती है।
Bajaj CT 125X बाइक का लुक तथा फीचर्स
इसके लुक कि बात करें तो बता दें कि इस नई बाइक में राउंड हेडलैंप तथा एलईडी डीआरएल की सुविधा आपको दी गई है। रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल तथा छोटा वाइजर इसमें आपको दिया गया है। इसमें आपको मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन ओर ट्विन शॉक अब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है। इसमें सिंगल सीट सेटअप तथा लगेज रैक की सुविधा के साथ साइड क्रैश इसमें दिए गए हैं। इस बाइक में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
Bajaj CT 125X बाइक की कीमत
कंपनी ने शानदार कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है। बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक की कीमत 71,345 रुपये रखी है। माना जा रहा है कि इस बाइक की टक्कर टीवीएस रेडर 125 तथा होंडा एसपी125 जैसी बाइकों से होगी।