Bajaj Platina 110 ABS: इंडियन बाजार में अब हर बाइक कंपनी. एबीएस सिस्टम देकर लोगों की लुभाने का काम कर रहें है. इसी बीच जानी जानी और बड़ी बाइक कंपनी में शामिल. बजाज मोटर्स कौनसा पीछे रह जाता. इसी कड़ी में अब बजाज मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक. यानी की बजाज Platina को अब. Platina 110 ABS के साथ पेश करने का फैसला कर लिया है. अब आपको इस नई Platina 110 ABS में मिलेगा शानदार माइलेज. साथ ही साथ इसमें आपको मिलेंगे बिंदास डिजिटल फीचर्स.
अगर आप भी कम दाम में ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली बाइक की तलाश में है. तो आपके लिए न्यू Bajaj Platina 110 ABS बाइक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है. आइए आपको विस्तार से बताते है. इस बार इस न्यू Platina 110 ABS सिस्टम वाली बाइक में. आपको क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है.
Bajaj Platina 110 ABS Features
Platina 110 ABS के फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको सभी फीचर्स अब डिजिटल मिलने वाले है. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एबीएस इंडिकेटर आदि. जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Bajaj Platina 110 ABS Color Options
न्यू Bajaj Platina 110 ABS के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको चार कलर ऑप्शंस मिलने वाले है. इसमें आपको एबोनी ब्लैक Black, ग्लॉस प्यूटर ग्रे Grey, कॉकटेल वाइन रेड Wine Red और सैफायर ब्लू Blue. कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.
Bajaj Platina 110 ABS Engine
इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 115.45cc वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो की एयर कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. इस इंजन में 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है.
Bajaj Platina 110 ABS Price
इस न्यू बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक की कीमत की बात करें तो. इस बाइक की कीमत 72,224 है. ये कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है.