Bajaj Pulsar 150 Bike: भारत में कई सारी बाइक कि कंपनी है. लेकिन हमारे भारत के सबसे दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj ने अभी हाल ही में अपना सबसे मजेदार बाइक Motorcycle जारी करने की तैयारी है. जिस गाड़ी की हम बात कर रहे है उस गाड़ी का नाम Bajaj Pulsar 150 सीसी है. चलिए आपको इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में डिटेल में बताते है.
मिलेंगे Bajaj Pulsar पर जबरदस्त ऑफर
बात अगर ऑफर की करें तो आपको इस बाइक पर कंपनी के तरफ से कई सारे ऑफर मिलते है. जी हाँ आपको इस पर 12539 रुपये में ले जान सकते है. बस इसलिए आपको डाउन पेमेंट करना है.
मिलेंगे शानदार फ़ीचर
बात अगर गाड़ी के फीचर की करें तो आपको इसमें बेहतरीन शॉक एब्सोर्वर मिलते है. आपको इसमें टर्क कहीं पर भी गाड़ी को पावर और पिकअप देती है. यही कारण है कि ये गाड़ी भारत की ऑल टाइम फेवरेट गाड़ी है.
मात्र 2999 रुपए कटेगी EMI
आपको इस बाइक पर लोन आसानी से मिल जाएगा. आपको इस गाड़ी पर क़िस्त हर महीने ₹2999 रुपए में खरीद सकते है.
जानिए क्या है गाड़ी की कीमत और माइलेज
बात अगर गाडी के माइलेज की करें तो ये आपको 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं. इसमें आपको 150 सीसी का इंजन मिलता है. ये आपको महज़ ₹99999 में मिल जाएगा.