आप सिर्फ 760 रुपए देकर iPhone 13 खरीद सकते हैं। जी हां, वेरिजोन (Verizon) के स्पेशल ऑफर के तहत आप अपना iPhone 13 खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस वक्त iPhone 13 दुनिया में बसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन चुका है। वेरिजोन एक अमरीकी नेटवर्क ऑपरेटर है जो अमरीका तथा यूरोप में ग्राहकों को वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है।
iPhone 13 पर होगी पूरे 26,000 रुपए की बचत
दरअसल वेरिजोन के ऑफर के तहत ग्राहक बहुत ही किफायती दरों पर iPhone 13 खरीद सकते हैं। आपको इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करवाना होगा। कंपनी का प्लान 36 महीनों का है और आप हर महीने सिर्फ 10 डॉलर (760 रुपए) की राशि चुका कर इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं। दस डॉलर प्रति माह के हिसाब से आपको 36 महीनों में कुल 360 डॉलर (लगभग 27,000 रुपए) चुकाने होंगे जो iPhone 13 की वास्तविक कीमत 699 डॉलर (लगभग 53,000 रुपए) से बहुत कम है। इस तरह आप किश्तों में iPhone 13 खरीद कर भी 26,000 रुपए तक बचा सकते हैं।
iPhone 13 के किस मॉडल पर मिल रहा है यह ऑफर
वेरिजोन का $10 वाला ऑफर iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर दिया जा रहा है। यदि आप ज्यादा स्टोरेज वाला फोन लेना चाहते हैं तो आपको पैसा भी ज्यादा देना है, 256GB वाले iPhone 13 के लिए आपको 36 महीनों तक 12.77 डॉलर प्रति माह भुगतान करना होगा। यदि आप 512GB स्टोरेज वाला फोन खऱीदना चाहते हैं तो आपको 18.33 डॉलर चुकाने होंगे।
नहीं देना होगा डाउन पेमेंट
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको किसी तरह का कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा हालांकि आपको वन-टाइम एक्टिवेशन फीस देनी होगी जो 35 डॉलर (लगभग 2670 रुपए) होगी।