मारुति सुजुकी इंडिया हमारेदेश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी है। बड़ी संख्या में लोग इस पर भरोसा करते हैं। अब यह कंपनी अपनी ईको वैन को नए लुक तथा जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच कर रही है। इसकी शुरूआती कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है। आइये अब आपको इस वैन के नए अवतार के बारे में विस्तार से बताते हैं।
नई मारुती सुजुकी Eeco का लुक तथा डिजाइन
नई मारुती सुजुकी Eeco में डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर तथा नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन में आपको 60 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है। इस वैन को आप सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू , पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
नई मारुती सुजुकी Eeco के स्मार्ट फीचर्स
इस वैन में आपको ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रीक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको नए बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं। इंजन इमोबिलाइजर, इलुमिनाइज्ड हजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग की सुविधा भी इसमें आपको दी जाती है। EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
नई मारुती सुजुकी Eeco का इंजन
कंपनी ने इस वैन में 1.2 लीटर K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन आपको दिया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 80.76 PS का अधिकतम पावर को जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह 3,000 rpm पर 104.4 Nm का टॉर्क भी उत्पन्न करता है। इस वैन में आपको 20.20 kmpl का माइलेज मिल जाता है। इसके S-CNG वेरिएंट को भी 29 फीसदी बेहतर बनाया गया है।
नई मारुती सुजुकी Eeco की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने इस वैन को 13 वेरिएंट में लांच किया है। इसमें आपको 5 और 7 सीटर ऑप्शन मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें कार्गो, टूर और एम्बुलेंस प्लस मॉडल को भी लांच किया गया है। इसके बेस वेरिएंट कीमत एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपए है। इसके ईको एम्बुलेंस वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 8.13 लाख रुपए रखी गई है।