Royal Enfield Bullet 350: अगर आप भी दमदार और सॉलिड इंजन वाली बाइक खरीदने की सोच रहे है. तो रॉयल एनफील्ड आपके किए एक दम बेस्ट रहने वाली है. आज कल के युवा इस Royal Enfield Bullet 350 बाइक को काफी पसंद कर रहे है.
एक सर्वे में बताया गया है की. Royal Enfield Bullet 350 सीसी बाइक खासकर युवा पीढ़ी की पहली पसंद बनी हुई है. वैसे तो स्पोर्ट और क्रूज बाइक के सेगमेंट में. कई सारी बाइक मौजूद है. लेकिन रॉयल इनफील्ड अपनी सॉलिड बॉडी और दमदार इंजन के लिए जानी और पसंद की जाती है.
युवाओं की ही बात करें तो. युवा अपने टशन के लिए और घूमने के लिए. ज्यादातर Royal Enfield Bullet 350cc बाइक ही लेना पसंद करते है. बात अगर इस बाइक की कीमत की करें तो. इस Royal Enfield Bullet 350 सॉलिड इंजन वाली बाइक की. शुरुवाती कीमत 1.54 लाख रुपये से लेकर 1.66 लाख रुपए तक है.
अगर आपके पास इस बाइक को लेना का पूरा बजट नहीं है. तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप इस royal Enfield की बाइक को. स्मार्टफोन की कीमत में ही खरीद सकते है.
जी हां दोस्तों अब आप Royal Enfield Bullet 350 बाइक. मात्र 18,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर घर ले जा सकते है. आइए आपको विस्तार से बताते है. Royal Enfield Bullet 350 बाइक के पूरे फाइनेंस प्लान के बारे में.
Royal Enfield Bullet 350 Finance Plan
कीमत की बात करें तो. इस बाइक की कीमत. 1.54 लाख रुपये से लेकर 1.66 लाख रुपए तक है. लेकिन कंपनी द्वारा इसपर आपको फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है. जिसे लेकर आप कुल 18 हजार की डाउनपेमेंट कर. इस बुलेट को अपना बना सकते है.
ऑनलाइन फाइनेंस कैलकुलेटर के मुताबिक. Royal Enfield Bullet 350 को फाइनेंस पर लेने पर. आपको बैंक द्वारा 1,57,831 रुपये का लोन लेना होगा. इसके बाद आपका लोन प्रूफ हो जाने के बाद. आपको बैंक को हर साल 9.7% का ब्याज देना होगा. ब्याज की सीमा पूरे 3 साल की होगी. ईएमआई की बात करें तो. आपको मंथली ईएमआई 5071 रुपए की देनी होगी.