टू व्हीलर बाजार में Hero एक जाना पहचाना नाम है. हीरो की बाइक लोगों में बहुत पसंद की जाती है. आज भी हीरो की हीरो स्प्लेंडर बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा है. हीरो स्प्लेंडर को आज भी इसके बेहतरीन माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है.

जो लोग हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक खरीदना चाहते हैं उनके लिए इस समय एक जबरदस्त ऑफर आया है. हो सकता है इससे बढ़कर कोई अच्छा मौका आगे नहीं मिले. यह बाइक बहुतायत में बिक रही है. हीरो स्प्लेंडर प्लस 100cc बाइक की डिमांड ज्यादा है. इसकी माइले ज्यादा होने के कारण भी ग्राहक इसे खरीदते हैं. इस लेख में हम आज आपको विस्तार से इसऑफर के बारे में बता रहे हैं.

Hero Splendor Plus के फीचर्स

हीरो किए बाइक कंपनी जबरदस्त माइलेज और धांसू डिजाइन के लिए लोगों में प्रसिद्ध है. लोगों में इस बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा है. हीरो की बाइक एसी होती है जिनको Resell करने पर भी अच्छी कीमत मिल जाती है.Hero की इस Bike मे 97.2CC का Engine है.जो की Cooled petrol इंजन होता है.ये Engine 8.02 PS की पावर से 8.05 Nm का पीक tark जेनरेट करता है. इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स होते हैं. यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है. इसी माइलेज के कारण लोगों में यह बाइक खासी लोकप्रिय है. यह बाइक BS6 मानक में है. इसका कार्य वेट 110/112 किलोग्राम होता है.

कम कीमत पर बाइक खरीदने के लिए जरूरी बातें

इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए कंपनियां जबरदस्त ऑफर दे रही हैं. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको सिर्फ ₹8000 डाउन पेमेंट देना होगा. इसके बाद आसान किस्तों पर आप इसका लोन चुका सकते हैं. इसके लिए आपको प्रतिमान लगभग ₹700 के आसपास ईएमआई आएगी.

बैंक के द्वारा यह लोन आपको 3 वर्ष के लिए दिया जाएगा. अगर आप चाहे तो इस Loan को ओर ज्यादा समय के लिए ले सकते हैं. अगर बैंक से आप 3 वर्ष के लिए लोन लेते हो तो आपको यह लोन 3 वर्ष के अंदर चुकाना पड़ेगा.
बैंकों द्वारा दिए जाने वाले इस लोन के आसान प्रोसेस होने से अब आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. वरना पहले इस बाइक को खरीदने के लिए आपको पूरे पैसों का इंतजाम करना पड़ता था. बिना पैसों के आप नहीं खरीद सकते थे,लेकिन अब आपको सिर्फ डाउन पेमेंट देना पड़ता है.

अब यह बाइक आप सिर्फ ₹8000 डाउन पेमेंट दे और अपने घर ले जाएं और फिर इसकी शानदार सवारी का आनंद लें. एक बाइक का माइलेज भी जबरदस्त होने से यह आपके जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ती है. आप भी अगर यह बाइक खरीदना चाहते हो तो बिना देरी किए हैं जल्दी ही शोरूम जाए और बाइक अपने घर ले आए. हो सकता है बैंक यह ऑफर जल्द ही बंद कर दें. तो ऑफर की समाप्ति से पहले पहले इस बाइक के मालिक बने.