नई दिल्ली। देश भर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मोदी सरकार ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। यह कमेटी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आने वाली समस्याओं का अध्ययन करेगी और उनमें खामियों का पता लगाने का कार्य करेगी।
आग लगने की घटनाओं का अध्ययन करने के लिए बनाई गई यह कमेटी इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारों में कमियों का पता लगाकर सुझाव सहित अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपेगी। इसके बाद गुणवत्तापूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग के लिए केन्द्र सरकार नए दिशा-निर्देश जारी करेगी।
माना जा रहा है कि आग लगने की हालिया घटनाओं को देखते हुए केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को सुरक्षित बनाने के लिए बैटरी आदि के मापदंड़ों को नए सिरे से तय कर सकती है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं में कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई लोग घायल हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन सभी घटनाओं की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है जो इस पूरे मसले का विस्तार से अध्ययन कर अपने सुझाव देगी।
वाहन वापिस लेने होंगे
नितिन गड़करी ने कहा कि यदि कोई कंपनी वाहन निर्माण प्रक्रिया में लापरवाही बरतती है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी दोषपूर्ण वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा।