KTM 250 Duke: हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में. एक से बढ़कर एक शानदार स्पोर्ट्स और क्रूज बाइक पेश की गई. ज्यादतर सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी. मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स वाली बाइक. ग्राहकों को लुभाने के लिए इंडियन मार्केट में उतार रहीं है.

वर्तमान समय के मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में. हर कोई टिपटॉप देखना पसंद करता है. ऐसे में लोग यही चाहते हैं. की उनके पास राखी हुई चीज भी. एकदम फर्स्ट क्लास वाली हो. और देखने में एकदम आकर्षित. बात अगर यहां युवाओं की करें तो. युवा एकदम कुल लुक वाली चीज रखना पसंद करते हैं. बात अगर किसी भी वाहन की करी जाए तो. हर युवा स्पोर्ट्स बाइक लेने का ही प्लान करता है. और सोपर्ट बाइक की बात हो रहीं है. KTM बाइक का नाम ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता.

वैसे तो KTM बाइक के वर्तमान समय में. कई सारे वेरिएंट मौजूद है. लेकिन अगर बात इन सभी वेरिएंट में से KTM 250 Duke बाइक की करें तो. ये बाइक किफायत भरी और काम बजट वाली बाइक है. इस स्पोर्ट्स बाइक को ज्यादातर सभी युवा खरदेना पसंद करते है.

अगर आप भी इसी महीने KTM 250 Duke बाइक लेना का मन बना रहें है. तो देरी ना करें क्योंकि इस महीने आप मात्र 27 हजार में. नई KTM 250 Duke बाइक अपने घर ला सकते है. आइए आपको बताते है. इस बाइक पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में. साथ ही साथ KTM 250 Duke बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी विस्तार से बताते है.

KTM 250 DUKE फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

KTM 250 DUKE बाइक के फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको 248.76 CC का इंजन दिया गया है. ये इंजन Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI इंजन है. जो की 9000 RPM मैक्सिमम पावर और 30PS की पावर जेनरेट करता है. साथ ही ये इंजन मैक्सिमम torque 7500 RPM पर 24nm का torque जनरेट करने में सक्षम है.

KTM 250 DUKE की कीमत

कीमत की बात करें तो. KTM 250 DUKE की कीमत 2,35,123 रूपये है. ये इसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत इसकी ₹266576 रुपए है. लेकिन अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे देकर नहीं खरीदना चाहते. तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप मात्र 27000 रुपए की डाउन पेमेंट कर इसे अपना बना सकते हैं.