Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe: इंडियन मार्केट में क्रूज बाइक और स्पोर्ट्स बाइक की भरमार है. आजकल हर कोई स्मार्ट और ब्यूटीफुल दिखने के साथ साथ. सॉलिड लुक वाली अट्रैक्टिव बाइक लेने का ही प्लान करता है. खास कर हर युवा पीढ़ी. ऐसी बाइक खरीदना पसंद करते है. जो दिखने के एक दम किलर लुक और डिजाइन में हो. अगर आप भी ऐसी ही बाइक घर लाने की सोच रहें है. तो आपके लिए हम ढूंढकर ले आएं है. यामाहा की Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe.
Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe बाइक ना केवल. अपने लुक और क्रेजी डिजाइन के लिए जानी जाती है. बल्कि इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी. इस बाइक को खरीदने पर मजबूर कर देते है. लोग इस बाइक को लेना काफी पसंद कर रहे है. अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का सपना देख रहें है. तो अब आप इस सपने को मात्र 14 हजार रुपए में पूरा सकते है. आइए पहले आपको Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है.
Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe Features
आपको बता दें इस बाइक में आपको फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर की दी गई है. इस बाइक में आपको तीन अलग अलग कलर भी मिल जाएंगे. इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 149 सीसी वाला इंजन दिया गया है. ये इंजन एक Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve वाला इंजन है.
इसमें आपको 7250 RPM पर 1.4ps का मैक्सिमम पावर इस इंजन में मिलेगी. इसकी मैक्सिमम टॉर्क 5500 rpm पर 13.3nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe Price
कीमत की बात करें तो. Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe की कीमत 127400 रुपए है. ये कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत इसकी 1,44,849 रुपए है. लेकिन आप इस बाइक को बहुत ही सस्ते दाम में. मात्र 14 हजार की डाउनपेमेंट कर इसके मालिक बन सकते हैं.