आज के बढ़ते महंगाई के समय में आम जनता को अपना भविष्य सुरक्षित करना काफी मत्वपूर्ण हो चुका है। आज प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर विचार कर रहा है। ऐसे में आप सरकार की कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार ऐसी कई योजनाओं को चला रही है, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

आपको बता दें कि आज के समय में कुछ ऐसी अच्छी स्कीमें चल रही हैं। जिनसे जुड़कर आप प्रति माह पेंशन पा सकते हैं। इसी तरह की एक स्कीम के बारे में हम आपको यहां बता रहें हैं। यह स्कीम केंद्र सरकार ने चलाई हुई है। इससे जुड़कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। “नेशनल पेंशन स्कीम” नामक इस योजना में आपको बहुत थोड़ा निवेश करना होता है। जिसके बाद आपको सरकार की ओर से प्रति माह पेंशन मिलने लगती है।

नेशनल पेंशन स्कीम का उद्देश्य

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई इस स्कीम का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। यदि आप इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो आपका बचत खाता बैंक में होना चाहिए तथा उससे आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जिसमें मुश्किल से 2 से 3 मिनट लगते हैं।

नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ

यदि आप इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो आपकी या आपकी पत्नी की आयु कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके बाद ही आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद में आपको 100 रुपये प्रति माह का निवेश इस योजना में करना होता है। 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद आपको सरकार की ओर से 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है।

यदि लाभकर्ता का निधन हो जाता है तो उसके साथी को इस पेंशन का आधा हिस्सा यानी 1500 रुपये प्रति माह का लाभ मिलता रहता है। यदि पति पत्नी दोनों ही इस योजना के योग्य हैं ओर दोनों योजना में रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो 60 वर्ष पूर्ण होने पर 6 हजार रुपये प्रति माह की पेंशन दोनों को सयुंक्त रूप से दी जाती है।

कौन कौन ले सकता है इसका लाभ

आपको बता दे कि इस योजना का हिस्सा प्रत्येक स्त्री तथा पुरुष बन सकते हैं। जिन लोगों का वार्षिक टर्नओवर (GST के तहत) 1.5 करोड़ से कम है वे सभी इस योजना से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रकार के आम लोग तथा दुकानदार भी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है। वे इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं। अब इस योजना में निवेश का हिस्सा बढ़ाने की भी योजना है। जिसके बाद में आपकी पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी।