Hero HF Deluxe: ये बात तो हम सब जानते है की बाइक लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन बड़ी बात तो तब है जब एक साथ इतने पैसे चुकाने होते है. ये करना सबके बस की बात नहीं है. ऐसे में अब आप ये बाइक मात्र 5 हज़ार में ले सकते है. इस बाइक के आपको बस 5 हज़ार रुपए चुकाने होंगे. इस बाइक का नाम है Hero HF Deluxe . जी हाँ कैसे मिलेगा चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
Hero HF Deluxe का इंजन
बात अगर Hero HF Deluxe के इंजन और माइलेज की बात करें तो आपको इसमें i3S टेक्नोलॉजी से लैस BS6, 100cc, का इंजन मिलता है लगा है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. बाइक में लगा ये इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क जेनेर्ट कर देता है. आपको ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है साथ ही ये माइलेज खुद ARAI द्वारा प्रमाणित है.
Hero HF Deluxe की कीमत
बात अगर नई Hero HF Deluxe के कीमत की करें तो ये आपको 64,438 रुपये में मिल जाएगा. इस बाइक को ऑन रोड लाते लाते ये बाइक 78,252 रुपए की हो जाती है. अगर आप भी इसकी कीमत सुनकर परेशान हो रहे है तो अपने दिल को थाम लीजिए. ऐसा इसलिए क्योंकि अब ये बाइक आपको ₹5000 रूपये की डाउन पेमेंट करने पर मिल जाएगा. जिसके बाद आप EMI चुकाते रहिये.
जानिए Hero HF Deluxe पर मिलने वाला फाइनेंस प्लान
बात अगर Hero HF Deluxe के फाइनेंस प्लान की बात करें तो आपको ये बैंक 67,252 रुपए में मिलती है. अगर आप इस पर लोन लेते है तो बैंक आपको इस बाइक पर 9.7 % के हिसाब से ज्यादा ब्याज देगा. आपको इस बाइक पर हर महीने करीब 2,161 रुपये चुकाने होंगे. ये लोन आपको 3 साल तक चुकाना होगा. बस आपको यहाँ पर डाउन पेमेंट करना होगा.